देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि जून 2013 की केदारनाथ आपदा में तबाह हुई केदारपुरी अब मास्टर प्लान के अनुरूप नए कलेवर में निखर चुकी है। केदारपुरी का निखरा स्वरूप श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बना है। केदारनाथ में यात्रियों की बढ़ती संख्या इसका उदाहरण है। केदारनाथ की तर्ज पर ही बदरीनाथ धाम को संवारा जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब केदारनाथ, बदरीनाथ की तरह ही महासू देवता और जागेश्वर मंदिर को विकसित किया जाना है।
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इन धामों की तरह ही देहरादून जिले के अंतर्गत हनोल स्थित महासू देवता और अल्मोड़ा स्थित जागेश्वर मंदिर को संवारने के लिए मास्टर प्लान बनाया जाएगा। इसके दृष्टिगत आइएनआइ को सिंगल कोर्स के माध्यम से अनुमति प्रदान किया जाना प्रस्तावित है। यह मिलते ही इन दोनों मंदिरों का मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा और फिर इसके आधार पर वहां यात्री सुविधाओं के विकास समेत अन्य कार्य किए जाएंगे।