अंकिता भंडारी हत्याकांड: सरकार ने पुलिस को जल्द आरोपियों के नार्को टेस्ट कराने के दिए निर्देश

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े आरोपियों पर सरकार का शिकंजा कसने जा रही है। सरकार ने पुलिस को जल्द आरोपियों के नार्को टेस्ट कराने के निर्देश दिए हैं। इससे आरोपियों के खिलाफ पुख्ता सबूत मिल जाएगा। इधर, सरकार के निर्देश पर एडीजी लॉ एंड आर्डर वी मुरुगेशन ने कहा कि एसआईटी जल्द कोर्ट में आरोपियों के नार्को टेस्ट कराने के लिए प्रार्थना पत्र देगी। कोर्ट की अनुमति मिलते ही नार्को टेस्ट किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 22 दिसंबर को आरोपियों की गिरफ्तारी को तीन माह पूरे हो रहे हैं। इससे पहले चार्जशीट न्यायालय में दाखिल कर दी जाएगी। कोशिश है कि आगामी 10 दिनों के भीतर चार्जशीट दाखिल हो जाए। वहीं, नार्को टेस्ट और डिजिटल साक्ष्यों की रिपोर्ट को शामिल करते हुए सप्लीमेंट्री चार्जशीट बाद में दाखिल कर दी जाएगी। एडीजी ने कहा कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच की जा रही है। हाई कोर्ट में भी मामला पेंडिंग चल रहा है। कोर्ट पहले ही केस डायरी का अवलोकन कर चुकी है।