
देहरादून (Big News Today)
मध्यमवर्गीय परिवारों और कॉलोनियों की समस्याओं एवं दिनचर्या की विषय वस्तु पर आधारित शार्ट फ़िल्म ‘ Sorry Bhai Saab को फिल्मफेयर OTT का बेस्ट शार्ट फ़िल्म अवार्ड मिला है। इस फ़िल्म में उत्तराखंड के विनय ध्यानी ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

विनय ध्यानी आकाशवाणी यानी ऑल इंडिया रेडियो में सीनियर अनाउंसर के रूप में कार्यरत हैं और एक बेहतरीन प्रोग्राम प्रस्तोता, कमेंटेटर के अलावा एक बेहतरीन अदाकार भी हैं। इस शार्ट फ़िल्म के अवार्ड जीतने पर तमाम लोगों ने विनय ध्यानी को बधाई दी हैं।

विनय ध्यानी एक लंबे अरसे तक आकाशवाणी नजीबाबाद में भी कार्यरत रहे हैं, नजीबाबाद के मित्रों ने भी उनको सफलता के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।