बारात के पटाखे ने फूंक दिया रोडवेज़ वर्कशाप कंपाउंड को, फायरकर्मी आधी रात तक बुझाने में लगे रहे

Uttarakhand


हरिद्वार रोड स्थित रोडवेज की वर्कशॉप में लगी आग से मची अफरा-तफरी

रो़डवेज़ वर्कशॉप में आग का दृष्य

देहरादून
देहरादून में गुरुवार की देर रात को कोतवाली नगर इलाके में स्थित परिवहन विभाग के वर्कशॉप में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। जिसके बाद कंट्रोल रूम की सूचना के बाद दमकल विभाग के वाहन मौके पर पहुंचे । मौजूद लोगो के अनुसार बारात में आतिशबाजी के चलते परिवहन विभाग के बाहर रखे कूड़ेदान में आग लगने के चलते वर्कशॉप तक भी आग पहुँच गई। देखते ही देखते आग कूड़े के ढेर से बढ़ती हुई वर्कशॉप कंपाउंड तक चली गई. जिसको देर रात तक फायर ब्रिगेड के कर्मचारी बुझान में लगे रहे. दमकल विभाग के वाहन बुझाने की कोशिश करते रहे .