देहरादून
वरिष्ठ आईएएस अफसर मुख्य नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय भी साईबर क्राईम का शिकार हो गए हैं। विनय शंकर पांडेय की फेसबुक आई़़डी का साईबर क्रिमिनल्स ने क्लोन तैयार कर लिया है. और इस क्लोन फेक आईडी से लोगों को फ्रैंड रिक्सेस्ट भेजी जा रही हैं। नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने खुद अपनी फेसबुक अकाउंट पर इसबात का खुलासा करते हुए लोगों को सावधान रहने के लिए कहा है। मुख्य नगर आयुक्त ने लोगों से इस फर्ज़ीवाड़े से बचने की सलाह दी है।
पिछले कुछ समय से सार्वजनिक और सामाजिक जीवन के जाने-माने लोगों की फेसबुक आईडी का क्लोन फेक अकाउंट बनाकर साईबर ठगी के मामले में सामने आए हैं. ऐसे में अब वरिष्ठ आईएएस अफसर के अकाउंट का क्लोन बनने का मामला गंभीरता से लिया जा रहा है.