देहरादून
शासन एवं प्रशासन के कई अधिकारियों के दायित्वों में बदलाव हुआ है। कार्मिक विभाग ने तबादला आदेश जारी कर दिए हैं। उत्तराखंड में आज 14 IAS, PCS अधिकारियों तबादले हुए हैं
प्रभारी सचिव हरीश चंद्र सेमवाल को ICDS का निदेशक भी बनाया गया है, हरीश चंद्र सेमवाल के पास पंचायतीराज सहित दूसरे विभाग भी यथावत बने रहेंगे।
IAS आर राजेश कुमार को अपर सचिव पेयजल एवं सिंचाई का प्रभार दिया गया
अपर सचिव वी.षणमुगम से हटाया गया ICDS, वित्त एवं सामान्य प्रशासन दिया गया है। पिछले दिनों वी षणमुगम का मंत्री रेखा आर्य के साथ विवाद सर्वविदित है।
रुद्रपुर की उपनगर आयुक्त रिंकू नेगी को नगर आयुक्त बनाकर उपायुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। रिंकू नेग पीसीएस अफसर हैं। इनको उपमुख्य नगर आयुक्त से नगर आयुक्त में प्रोन्नति मिली है।
अपर सचिव विनोद कुमार सुमन से सचिवालय प्रशासन की जिम्मेदारी हटी
अपर सचिव आवास एवं अपर मुख्य प्रशासक आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण की नई जिम्मेदारी
बाल मयंक मिश्रा से निबंधक एवं सहकारिता हटाकर भीवी.षणमुगम को दिया गया है।
अपर सचिव रामविलास यादव से ग्राम्य विकास आयुक्त का पद हटाया गया है
अपर सचिव ग्राम्य विकास वंदना सिंह को ही ग्राम्य विकास आयुक्त भी बनाया गया
सुनील कुमार पंथरी से अपर सचिव आवास एवं अपर मुख्य प्रशासक उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी हटाई गई
अपर सचिव झरना कमठान को सचिवालय प्रशासन के अतिरिक्त जिम्मेदारी है