रक्षाबंधन पर महिलाओं को नहीं देना होगा बसों में कोई किराया, आज 12 बजे से गुरुवार रात 12 बजे तक छूट

Almora Bageshwar Chamoli Champawat Dehradun Delhi Haridwar Nainital Pauri Garhwal Pithoragarh Rudraprayag Tehri Garhwal Udham Singh Nagar Uttarakhand Uttarkashi


देहरादून Big News Today. उत्तराखंड की बसों में राज्य के अंदर बसों से यात्रा करने पर महिलाओं को किराये में सौ फीसदी की छूट दी गई है। यानी कोई पैसा महिलाओं को बसों में नहीं देना होगा।

रक्षाबंधन पर माता बहनों के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने इस वर्ष भी यात्रा का तोहफा दिया है। क्योंकि रक्षाबंधन पर बहनों को अपने भाइयों के घर भी जाना पड़ता है। ये छूट आज 30 अगस्त की दोपहर 12 बजे से शुरू हो चुकी है और 31 अगस्त की रात 12 बजे तक जारी रहेगी। इसके आदेश उत्तराखंड परिवहन निगम के उप महाप्रबंधक (तकनीकी) भूपेश आनंद कुशवाहा ने जारी किए हैं।

किराये में ये छूट उत्तराखंड रोडवेज की बसों में प्रदेश में ही सफर करने पर मिलेगी, चाहे बस यूपी या किसी अन्य राज्य से होकर ही उत्तराखंड से उत्तराखंड में ही प्रवेश कर।