कांग्रेस ने महंगाई के मुद्दे पर सदन में की चर्चा, विपक्ष ने कहा कि महंगाई कमर तोड़ रही है

Uttarakhand


देहरादून ( Big News Today)

विधानसभा सत्र के दौरान विपक्ष ने महंगाई का मुद्दा उठाया, विपक्ष ने नियम 310 के तहत कार्यस्थगन प्रस्ताव लाकर चर्चा करानी चाही जिसपर स्पीकर ने नियम 58 के तहत चर्चा कराने की सहमति दी। कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह, पूर्व मंत्री यशपाल आर्य, ममता राकेश, आदेश चौहान , फुरकान अहमद, हरीश धामी, राजेन्द्र भंडारी सहित कई विधायकों ने सरकार पर महंगाई को नियंत्रित ना करने का आरोप लगाया। विपक्ष ने कहा कि सबका साथ सबका विकास का नारा कामयाब नहीं हो रहा है। सरकार ने सबका साथ तो लिया लेकिन सबका विकास नहीं हो रहा है। विपक्ष ने कहा कि उत्तराखंड की जनता को महंगाई की मार से बचाया जाना चाहिए। गैस सिलेंडर, तेल डीजल महंगा है। धारचूला विधायक हरीश धामी ने कहा कि आज जब हम महंगाई का मुद्दा उठाते हैं तो बीजेपी के लोग कहते हैं कि भारत माता की जय, लेकिन हमारा कहना है कि भारत माता की जय तो हम सबके लिए है लेकिन इससे महंगाई कम नहीं होगी, उसको कम करने का काम डबल इंजन की सरकार का है। विपक्ष के विधायकों ने सदन में बोलते हुए कहा कि महंगाई की मार का नारा देकर बीजेपी सरकार सत्ता में आई लेकिन ना महंगाई कम हुई और बल्कि तेज़ी से बढ़ती ही जा रही है। विधायक राजेन्द्र भंडारी ने कहा कि हमको पुराने दिन ही लौटा दो, हमें नारों वाले अच्छे दिन नहीं चाहिए हैं।