आख़िरकार तीरथ रावत मंत्रिपरिषद का पोर्टफोलियो हुआ घोषित, कई बड़े विभाग सीएम ने अपने पास रखे

Uttarakhand


देहरादून

तीरथ सिंह रावत मंत्रिपरिषद के मंत्रियों को विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। पुराने सभी मंत्रियों को पुराने विभाग की रिपीट किये गए हैं। मंत्री मदन कौशिक वाले विभाग मंत्री बंशीधर भगत को दिए गए हैं। इसके अलावा बाकी 3 नए मंत्रियों को भी सीएम ने वजनदार और हल्के दोनों प्रकार के विभाग देकर संतुलित रखने की कोशिश की ही। देखिए लिस्ट में कि किसको क्या विभाग मिले हैं।

कई पुराने मंत्री और नए मंत्री भी कुछ भारी भरकम विभागों को लेने के लिए कोशिशों में लगे थे। लेकिन उनकी युक्ति काम नहीं कर पायीं। सीएम ने ऊर्जा, खनन, स्वास्थ्य, लोक निर्माण विभाग, आबकारी, गृह और वित्त जैसे बड़े विभाग अपने पास ही रखे हैं।

नए मंत्री बिशन सिंह चुफाल को पेयजल और जल संरक्षण बड़ा विभाग भी दिया गया है , तो मंत्री गणेश जोशी को उद्योग और msme विभाग दिया गया है। वहीं स्वामी यतीश्वरनन्द को गन्ना विकास और चीनी उद्योग बड़ा विभाग दिया गया है।