देखिए पोर्टफोलियो के बाद मंत्रियों को लेकर क्या टिप्पणी की सीएम तीरथ सिंह रावत ने

Uttarakhand


देहरादून

सभी मंत्रियो के पोर्टफोलियो पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा है कि जो नए मंत्री हैं वो भी सभी अनुभवी हैं। सीएम ने पोर्टफोलियों पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि सभी मंत्रियों को विभाग दे दिए गए हैं। नए मंत्रियों में 2 मंत्री (बंशीधर भगत और बिशन सिंह चुफाल) ऐसे हैं जो पहले भी मंत्री रहे हैं और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं। और जो 2 अन्य नए मंत्री हैं उनमें एक (स्वामी यतीश्वरनन्द) के तत्कालीन मुख्यमंत्री ( हरीश रावत ) को हराया था। और एक ऐसे हैं (गणेश जोशी) जो लगातार 3बार से विधायक निर्वाचित हो रहे हैं। इसलिए सभी मंत्रियों के अनुभव का लाभ मिलेगा।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मंत्रिपरिषद् के सदस्यों को शुभकामनाएँ दी हैं। मुख्यमंत्री रावत ने राज्य के चहुंमुखी विकास के प्रति जतायी प्रतिबद्धता। उन्होंने अपने नवगठित मंत्री परिषद के सदस्यों को विभाग आवंटित कर दिये हैं। सीएम तीरथ रावत ने मंत्रिपरिषद् के सहयोगियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी के समन्वित प्रयासों से हम उत्तराखंड को विकास के नए पथ पर अग्रसर करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड के चहुंमुखी विकास के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है।