तौकते तूफान ने गुजरात के शहरों में भारी तबाही मचाई है. राज्य में इस तूफान से अब तक 45 लोगों की मौत भी हो गई है. बिजली के खंभों को नुकसान पहुंचने से कई क्षेत्रों विद्युत सप्लाई बाधित है. इस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के भावनगर पहुंचकर साइक्लोन से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं. इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी उनके साथ हैं. सर्वेक्षण के बाद प्रधानमंत्री आला अधिकारियों की बैठक भी लेंगे.