ज्योतिष: प्रसिद्ध टैरो कार्ड रीडर अम्बिका से जानिए मेष राशि वालों के लिए कैसा होगा साल 2021

Uttarakhand


देश की प्रसिद्ध टैरो कार्ड रीडर अम्बिका

ज्योतिष

नया साल 2021 आने में कुछ दिन ही बचे हैं। साल 2020 कोरोना वायरस की भेंट चड़ चुका है और इससे जीवन के हर क्षेत्र में परेशानियों का सामना करना पड़ा है। अब यह साल खत्म होने वाला है और लोगों को उम्मीद है कि आने वाला साल उनके लिए बेहतर हो। नए साल पर नई उमंग और उत्साह के साथ अपने जीवन में कुछ नया बदलाव हो। साल 2020 में जिस तरह दुखों का सामना करना पड़ा है, ऐसा नए साल 2021 में न हो। प्रसिद्ध टैरो कार्ड रीडर अम्बिका बता रहीं हैं कि किसके लिए कैसा रहेगा साल 202.

मेष राशि

2021 उपलब्धियों वाला रहेगा। साल की शुरुआत से आपको शुभ समाचार मिलना शुरू हो जाएंगे और जीवन को नई रफ्तार देखने को मिलेगा। आप जिस क्षेत्र में कार्य करेंगे, आपको उसमें सफलता मिलेगी। हालांकि आपको स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सावधान रहने की जरूरत पड़ेगी। साथ ही पारिवारिक जीवन को लेकर अंशाति हो सकती है। किसी पर अत्यधिक विश्वास करने से बचें। अप्रैल का माह व्यापारियों के लिए मुनाफा वाला रहेगा और छात्रों को भी सफलता मिलेगी। वहीं साल के मध्य में शत्रुओं से आपको संभलकर रहने की जरूरत पड़ेगी। सितंबर-अक्टूबर में आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और धन संचय करने में सफल होंगे। हालांकि बाहर के खान-पान से बचें। सामाजिक कार्य करने से प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। साल के अंतिम माह नवंबर और दिसंबर में सुख-सुविधाओं की पूर्ति होगी। आपका सम्मान बढ़ेगा और जीवन में कुछ नए परिवर्तन होंगे।

मेष राशि वाले ये करें

साल 2021 को शानदार और लाभकारी बनाने के लिए आप शनिवार के दिन किसी भैरव मंदिर में जाकर सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए। पीपल के वृक्ष में जल अर्पित करें। ये उपाय नए साल में आपकी जिंदगी में खुशियों के रंग भर देंगे।