नैनीताल
हाई कोर्ट ने नैनीताल और मंसूरी आने वाले पर्यटकों की कोरोना जांच कराने के आदेश के बाद
नव वर्ष क्रिसमस मनाने नैनीताल घूमने आने वाले पर्यटकों की शत प्रतिशत जांच करने के लिए नैनीताल के बारहपत्थर, नारायण नगर, हनुमान गढ़ी में चैक पोस्ट बनाकर शहर में प्रवेश करने वाले वाहनों की चैकिंग कर एहतियात के तौर पर आने वाले पर्यटकों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। हाईकोर्ट के आदेशानुसार स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा रैपिड एंटीजन टेस्ट किए जा रहे है। आज उपजिलाधिकारी विनोद कुमार ने चैकिग स्थलों का निरीक्षण करते हुए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती करने को कहा है। उन्होंने कहा अगर कोई भी व्यक्ति जांच के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम को जांच के लिए मना करता है तो उसके खिलाफ आपदा महामारी अधिनियम के तहत कठोर कार्यवाही की जाएगी।