क्रिसमस: हरीश रावत ने सेंटाक्लॉज़ बनकर बच्चों को बांटे गिफ्ट

Uttarakhand


सेंटाक्लॉज़ बनकर हरीश रावत

देहरादून

उत्तराखंड की राजनीति में हरीश रावत एक ऐसी शख्सियत हैं कि भले उनको कोई पसंद करे या ना करे, लेकिन हरीश रावत को नज़रंदाज़ करना सभी के लिए मुश्किल है। क्रिसमस पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कोंग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत कुछ अलग ही अंदाज़ में नज़र आये।

देहरादून के ओल्ड मसूरी रोड पर अपने आवास पर हरीश रावत ने क्रिसमस सेलिब्रेट किया। इस मौके पर हरीश रावत ने सेंटाक्लॉज़ के कपड़े पहने और बच्चों को गिफ्ट बांटे। क्रिसमस सेलिब्रेशन में हरीश रावत के साथ उनकी पत्नी रेणुका रावत और पुत्री के अलावा परिवार के अन्य सदस्य भी शामिल हुए। उनके साथ क्रिसमस सेलिब्रेट करने के लिए कई परिवार पहुंचे हुए थे। बाकायदा क्रिसमस पर खुशी मनाई गई और सभी को हरीश रावत ने क्रिसमस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं

हरीश रावत राज्य के स्थानीय पर्व आयोजन हों या स्थानीय उत्पादों का प्रमोशन इन सभी के जरिये हरीश रावत अलग अलग कार्यक्रम करके जनता के बीच बने रहते हैं। कुछ दिन पहले हरीश रावत ने उत्तराखंड माल्टा और नींबू खाने का कंपटीशन कराया था। वे कभी ककड़ी रायता पार्टी तो कभी निम्बू पार्टी करके चर्चा में बने रहते हैं।उत्तराखंड की राजनीति में भी हरीश रावत अपने शैली को लेकर चर्चा में रहते हैं।