वरिष्ठ आईपीएस दीपम सेठ बनाए जा सकते हैं उत्तराखंड के नए डीजीपी !

Dehradun Delhi Uttarakhand


BIG NEWS TODAY : देहरादूनl यूपीएससी के नियमों के कारण तकनीकी अड़चनों के कारण अब उत्तराखंड के नए डीजीपी दीपम सेठ को बनाया जा सकता है I केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर चल रहे दीपम सेठ वर्तमान में एडीजी एसएसबी के पद पर कार्यरत चल रहे थेI लेकिन आज शनिवार को केंद्र से उनको प्रतिनियुक्ति से वापस उत्तराखंड काडर में भेजने के आदेश हो गए हैंI

बता दें कि दीपम सेठ वर्ष 1995 बैच के उत्तराखंड काडर के आईपीएस अफसर हैंI उत्तराखंड में रहते हुए विभिन्न पदों पर जिम्मेदारी संभाल चुके हैंI आपको बता दें की वर्तमान में पुलिस महानिदेशक यानी डीजीपी के पद पर अभिनव कुमार कार्य कर रहे हैंI लेकिन उनकी सेवाओं को लेकर इस पद पर यूपीएससी के सेवा नियमावली के हिसाब से तकनीकी दिक्कत है जिसके चलते उनको हटाया जा सकता हैI सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नए डीजीपी के लिए सरकार ने तीन आईपीएस अफसरों दीपम सेठ, पीवीके प्रसाद और अमित सिन्हा का नाम पैनल में भेजे थे I दोनों अधिकारी उत्तराखंड में ही हैं लेकिन दीपम सेठ ही केंद्र में सेवा दे रहे थे I 

हालांकि मुख्यमंत्री के पसंदीदा अफसर माने जाने वाले अभिनव कुमार डीजीपी के रूप में तैनात हैं, लेकिन अब दीपम सेठ के केंद्र पर प्रतिनियुक्ति से अचानक तत्काल प्रभाव से रिलीव होने और मूल उत्तराखंड काडर में वापस भेजने से तेजी के साथ की चर्चा होने लगी है कि दीपम सेठ को प्रदेश का अगला डीजीपी बनाया जा सकता है I