राज्य सरकार 8 जून से पहले दे सकती है कर्फ़्यू में राहत मुख्यमंत्री ले सकते है यह निर्णय

Uttarakhand


देहरादून (By: BNT Team)

उत्तराखंड में सरकार ने आठ जून तक कर्फ़्यू लागू किया है इसके बाद सरकार क्या करेगी इस पर अभी चर्चा चल रही है इसके मद्देनज़र मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कुछ मंत्रियो और अधिकारियों के साथ बातचीत की है जिसमें कोरोना संक्रमण को देखते हुए आठ जून के बाद क्या फ़ैसला लिया जाए इस पर बातचीत हुई साथ ही राहत देने से लेकर आने वाले समय पर भी बातचीत हुई सूत्रों के अनुसार राज्य सरकार आठ जून के बाद कुछ राहत देने के मूड में है ऐसे में सरकार कर्फ़्यू हटाने पर भी विचार कर रही है सूत्र बताते है कि राज्य सरकार ने यह फ़ैसला लिया है कि जिन स्थानो पर संक्रमण के ज़्यादा मामले मिल रहे है वहाँ पूरी पाबंदी रहेगी और जहाँ दर कम है वहाँ छूट दी जाए बड़ी बात यह है की अब सरकार ने 6 जून तक आने वाले आँकड़ों के आधार पर ही सरकार निर्णय लेगी ।।