BIG NEWS TODAY : देहरादून जिले की सुद्धोंवाला जेल परिसर में शनिवार को उस समय कौतुहल हो गया जब काले कोट पेंट यानी वकीलों की ड्रेस वाले कई छात्र-छात्राएं जेल में पहुंच गए थे I दरअसल
विधि विभाग डी ए वी महाविद्यालय के एलएलबी के छात्रों ने अपने पाठ्यक्रम के अंतर्गत सुद्धोवाला जेल का भ्रमण कियाI विभागाध्यक्ष डॉ पारुल दीक्षित के साथ छात्रों ने जेल के अंदर की दुनिया को समझने का प्रयास किया I विभागाध्यक्ष डॉ. पारुल ने कहा कि विधि की शिक्षा के अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए विधि के सभी स्तम्भों को जानना आवश्यक है, इसलिए उन्हें जेल का दौरा करवाया गया है I
एलएलबी के छात्रः छात्राओं ने भी जेल का भ्रमण करके कई पहलुओं को समझाI छात्रों ने बताया कि वकालत की पढ़ाई के दौरान जेल के बारे में जानना भी रोचक रहा I