देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत वनंतरा रिसेप्शनिस्ट मामले में इंसाफ की मांग को लेकर सोमवार को धरने पर बैठे। वहीं इस दौरान हरीश रावत ने उत्तराखंड विधानसभा में हुई बैक डोर नियुक्तियों का मामले में भी सरकार पर हमला बोला।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि भाजपा सरकार में अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा है। भाजपा नेता के रिसार्ट में राज्य की बेटी के साथ हुआ जघन्य अपराध इसका उदाहरण है। आज बेटियां अपने ही राज्य में सुरक्षित नहीं हैं। वनंतरा प्रकरण की सीबीआइ जांच व वीआइपी के नाम के पर्दाफाश की मांग को लेकर सोमवार को गांधी पार्क में चल रहे धरना-प्रदर्शन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री यह आरोप लगाए।

इस दौरान पत्रकारों से बातचीत के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने धामी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा वनंतरा प्रकरण को तीन महीने बीत गए हैं, लेकिन पुलिस वीआइपी के नाम का पर्दाफाश नहीं कर पाई है।