नंदप्रयाग
आज नंदप्रयाग में वन पंचायत नंदप्रयाग की जिला स्तरीय बैठक मैं डॉक्टर हिमानी वैष्णव को मुख्य अतिथि के रूप में डीएफओ आशुतोष जी द्वारा आमंत्रित किया गया। मुख्य अतिथि डॉक्टर हिमानी वैष्णव जी ने जिले से आए सभी सरपंचों का नगर में स्वागत किया साथ ही खाल नारायण बगड़ से आए सबसे वृद्ध सरपंच पूरन रावत जी को सम्मानित किया जिन्होंने वनों में आग लगने पर अपने गांव को बचाया और वनाग्नि में खुद ही झुलस गए इस अवसर पर डा0 हिमानी वैष्णव ने गौरा देवी को स्मरण करते हुए कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए सबसे बड़े और अनोखे ‘चिपको आंदोलन’ की आज वर्षगांठ है। सन् 1974 में आज ही के दिन रैणी गाँव, चमोली की महिलाओं ने गौरा देवी जी के नेतृत्व में पेड़ों को बचाने के लिए अपनी जिंदगी दांव पर लगा दी, चिपको आंदोलन आज भी विश्वभर को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करता है और अनंत काल तक प्रेरित करता रहेगा।