पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को एयर एम्बुलेंस से देहरादून से भेजा गया दिल्ली एम्स

Uttarakhand


पूर्व सीएम हरीश रावत एयर एम्बुलेंस से देहरादून से दिल्ली एम्स जाते हुए

देहरादून

कोरोना से पीड़ित पूर्व सीएम हरीश रावत और उनकी पत्नी को दिल्ली एम्स भेजा गया है। सीएम तीरथ सिंह रावत ने पूर्व सीएम हरीश रावत के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। मुख्यमंत्री तीरथ रावत के निर्देश पर ही एयर एम्बुलेंस से हरीश रावत को दिल्ली ले जाया गया है।

मुख्यमंत्री ने दिल्ली स्थित राज्य के स्थानिक आयुक्त को दिल्ली में एम्स प्रबंधन और चिकित्सकों से समन्वय कर सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि ईश्वर से उनकी यही प्रार्थना है कि हरीश रावत जी शीघ्र स्वस्थ होकर सार्वजनिक जीवन में अपना योगदान दे सकें।