कोटद्वार
कैबिनेट मंत्री ने लगाए ठुमके
कोटद्वार भाबर झंडीचौड़ में होली मिलन समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया ।
जिसमें मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया ।
होली मिलन समारोह में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किए गए और कैबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने जनता से रूबरू होकर लोगों के साथ होली खेली एवं गानों पर जमकर ठमके लगाए।
इस दौरान वन मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि जिस तरह झंड़ीचौड़ एक पिछड़ा हुआ इलाका है। आज जब हम होली मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए तो देखा इस इलाके की हमारी माताएं और बहनों ने अपने गीतों के माध्यम से व अपने नृत्य के माध्यम से चाहे शराब के खिलाफ हो या फिर पर्यावरण को बचाने की बात हो जो संदेश दिया है निश्चित रूप से काबिले तारीफ है डॉ हरक सिंह रावत ने कहा है हमारी बहने और बेटियां जो की घर चलाने बाद भी इतना सुंदर नृत्य करके समाज को संदेश देने का काम किया है । वो एक बहुत ही अच्छी बात है हम सबके जीवन में कोरोना महामारी के बाद एक भय का वातावरण बन गया और एक डर था करोना बीमारी के कारण बहुत सारे लोगों को हमने प्रदेश और देश मे खोया है लेकिन इसके बाबजूद भी आज हम इस होली के रंग में रंगे है तो में भगवान से प्राथना करता हु की कोटद्वार वासिओं को जीवन मे ये रंग हमेशा इसी तरह खुशहाली लाये । साथ ही पर्यावरण मंत्री ने हिदायत देते हुए कहा कि केमीकल व रासायनिक रंगों का प्रियोग न करे जिसे की हमारे पर्यावरण को कोई नुक्सान न हो ।
पर्यावरण मंत्री के रूप में मैं पूरे प्रदेश वासियों को ये कहना चाहता हूँ कि होली खेले और खुशियां मनाएं पर कोरोना महामारी को देखते हुए सामाजिक दूरी का प्रयोग अवश्य करें ।