घूमने के लिए नैनीताल आ रहे हैं तो कोरोना गाइडलाइन का पालन करें पड़े नयी गाइडलाइन

Uttarakhand


नैनीताल ( Report By: BNT)

घूमने के लिए नैनीताल आ रहे हैं तो कोरोना गाइडलाइन का पालन करें। कहीं ऐसा न हो कि मौज मस्ती के चक्कर में 14 दिन क्वारंटीन होना पड़ जाए। ऐसा इसलिए क्योंकि सैलानियों की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन इस बार से और अधिक सख्ती करने जा रहा है। 

शहर में यदि स्थानीय लोग या सैलानी बगैर मास्क के घूमते मिले तो उनकी अनिवार्य रूप से आरटीपीसीआर और एंटीजन जांच कराई जाएगी। संक्रमित मिलने पर उन्हें 14 दिन के लिए क्वारंटीन कर दिया जाएगा। 

कोराना की दूसरी लहर के हल्की होने और सरकार ने कोरोना कर्फ्यू में ढील देने के बाद नैनीताल समेत आसपास के पर्यटक स्थलों में सप्ताहांत में सैलानियों की भीड़ बढ़ रही है। कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन होता देख पिछले हफ्ते जिला प्रशासन ने सैलानियों के प्रवेश के लिए कड़े नियम बनाए थे।

इनमें नैनीताल आने के लिए स्मार्ट सिटी पोर्टल में पंजीकरण व निगेटिव कोविड रिपोर्ट की अनिवार्यता के साथ एडवांस में की गई पार्किंग वाले होटलों की बुकिंग शामिल थी। जिला प्रशासन ने सैलानियों के दोपहिया वाहनों से शहर में प्रवेश पर भी पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया था।

पिछले हफ्ते जिला प्रशासन की यह पहल रंग लाई थी। शहर में हजारों सैलानियों की मौजूदगी होने के बाद न तो कहीं जाम लगा और न ही सड़कों पर वाहन रैंगते दिखे।