देहरादून
बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता और वरिष्ठ विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने किसी भी औपचारिक विधायक दल की बैठक से इनकार किया है। मुन्ना सिमघ चौहान ने कहा है कि सरकार में सबकुछ ठीक है। कल यानी मंगलवार की सुबह सीएम त्रिवेंद्र रावत दिल्ली से देहरादून लौटेंगे और सामान्यतः विधायकों से मिलेंगे। उधर कैबिनेट मंत्री और शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने भी नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों को खारिज करते हुए मीडिया कर्मियों से किसी विधायक दल की बैठक से इनकार किया है।
उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मुन्ना सिंह चौहान ने दिल्ली में प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि कल देहरादून में कोई विधायक दल की बैठक नही होगी , दिल्ली में जेपी नड्डा के साथ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की बैठक के बारे में उन्होंने कहा कि कोई भी फैसला हाईकमान को लेना है , मैं इसके लिए अधिकृत नही हूँ , मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि विधायको में किसी तरह की कोई नाराजगी नही है । विधायको और मंत्रियों का मुख्यमंत्री के आवास पर आना जाना लगा रहता है ।