सीएम आवास पर कल शाम बुलाई गई विधायक दल की बैठक, क्या वाकई बदलाव का संकेत है?

Uttarakhand


देहरादून

उत्तराखंड की राजनीति में अबतक का सबसे बड़ा अपडेट ये है कि कल यानी मंगलवार की शाम को देहरादून में मुख्यमंत्री आवास पर बीजेपी विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। सीएम त्रिवेंद्र रावत कल दिल्ली से देहरादून पहुंचने की सूचना है। सरकार में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों और राजनीतिक घटनाक्रम के बीच इस विधायक दल की इस महत्वपूर्ण बैठक में ऑब्जर्वर रमन सिंह शामिल हो सकते हैं। ऐसे राजनीतिक हालात में विधायक दल की बैठक बदलाव का संकेत मानी जाती है।

आज शाम दिल्ली में भी कई घटनाक्रम हुए। कई मंत्रियों और विधायकों के दिल्ली में होने की खबरें मिलती रहीं। साथ ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी दिल्ली में रहे। राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से भी सीएम के मिलने की सूचना मिली। अब देखना होगा कि आगे क्या तस्वीर सामने आती है।