देहरादून (Report by. FAIZAN KHAN)
गुजरात से ऑक्सिजन के सिलेंडर मंगा कर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने क्षेत्रवासियों का दिल जीत लिया है लोग बोल रहे हैं कि जनप्रतिनिधि हो तो ऐसा हो। सवाल ये भी उठ रहा है कि जब एक विधायक ऑक्सीजन के सिलेंडर मंगा सकता है तो फिर सरकार पर्याप्त मात्रा में ऑक्सिजन क्यों नहीं मंगा सकती है। रायपुर से विधायक उमेश शर्मा काऊ ने ऑक्सिजन सिलेंडर मंगाने की बात कही थी और उसी के तहत गुजरात से देहरादून 200 ऑक्सिजन सिलिंडर पहुंचे हैं। विधायक उमेश शर्मा ने रायपुर कोविड केयर सेंटर की व्यवस्थाओं को देखने से लेकर क्षेत्र की जनता तक की समस्याओं को लेकर खुद जमीन पर उतरकर मोर्चा संभाल रखा है। जिसकी क्षेत्र में काफी सराहना हो रही है।
विधायक उमेश शर्मा काऊ के प्रयासों से बजाज पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आज 200 ऑक्सिजन गैस सिलिंडर गुजरात से देहरादून पहुंचे हैं। जिसमे से 90 सिलिंडर दून मेडिकल कॉलेज में प्रिंसीपल डॉक्टर आशुतोष सायना जी को दिए गए हैं। 90 ऑक्सिजन सिलिंडर कोविड केअर सेंटर रायपुर मैं सीo एम oएस आंनद शुक्ला को दिए गए हैं। साथ ही 20 ऑक्सीजन सिलिंडर मसूरी में भिजवाये गए हैं।
विधायक उमेश शर्मा काऊ ने अपने मित्रो का धन्यवाद दिया कि उनके बजाज चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा ये कार्य सहरानीय है। काऊ ने कहा कि हमारी सरकार द्वारा कोविड से लड़ने मैं सक्षम है। आज रायपुर मैं आई o सी o यू बनाने वाली कंपनी भी पहुंच गई है । 1मई से आईo सी o यू बनाने का भी कार्य शुरू किया जाएगा जो लगभग 5 दिन के अंदर बन के पूरा हो जाएगा।