नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने सीएम से फोन करके क्यों कहा कि साढ़े तीन-चार सौ ऑक्सिजन सिलेंडर होने चाहिए डीएम के पास, जानिए सीएम ने क्या कहा

Uttarakhand


नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश

देहरादून ( Report by: Faizan )

नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा हृदयेश ने सीएम तीरथ सिंह रावत से फोन पर बात करके ऑक्सिजन उपलब्धता पर चर्चा की है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि प्राइवेट अस्पताल वाले बता रहे हैं कि ऑक्सीजन की कमी हो रही है। इसलिए उन्होंने सीएम से कहा है कि डीएम के पास साढ़े तीन-चार सौ ऑक्सीजन के सिलेंडर उपलब्ध रहने चाहिए। ताकि जरूरत पूरी हो सके।

कोरोना महामारी के समय ऑक्सीजन जीवन रक्षक है। इसकी कमी ना होने पाये इस संदर्भ में नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश ने मुख्यमंत्री तीरथ रावत से फोन पर वार्ता कर ऑक्सीजन की कमी को दूर करने संबधी महत्वपूर्ण सुझाव दिये। डॉ इंदिरा हृदयेश ने कहा है कि ऑक्सीजन जीवन दायिनी है , ऑक्सिजन उपलब्ध रहने पर लोगों का जीवन बचाने में आसानी हो जाती है। साथ ही उन्होंने कहा है कि रेमेडिसिवर इंजेक्शन की अब उतनी दिक्कत नहीं है जितनी पहले हो रही थी, इंजेक्शन उपलब्ध हो रहा है ऐसे ही ऑक्सिजन भी उपलब्ध रहनी चाहिए। नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि मुख्यमंत्री तीरथ रावत ने उनके सुझावों पर सकारात्मक भरोसा दिलाया है।