टिहरी ( By: BNT team )
पीपीई किट पहनकर कोविड संक्रमितों का हाल जानने पहुंचे कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, बोले कि सोमवार से नरेंद्रनगर अस्पताल में आईसीयू सुविधा मिलनी शुरू हो जायेगी। टिहरी के नरेंद्रनगर स्थित सुमन अस्पताल में सोमवार से गंभीर कोविड संक्रमित मरीजों के लिए आईसीयू की सुविधा उपलब्ध होगी। अस्पताल में भर्ती कोविड मरीजों के स्वास्थ्य का हाल जानने पहुंचे कैबिनेट मंत्री ने यह बात कही। इस दौरान उन्होंने आला अधिकारियों को यहां व्यवस्थाएं चाक चैबंद रखने के निर्देश भी दिए। मंत्री सुबोध उनियाल के कोरोना वार्ड पहुंचकर मरीज़ों के हालचाल जानने की क्षेत्र में सराहना हो रही है। वहीं दूसरे और मंत्रियों के लिए भी सुबोध उनियाल ने मिसाल पेश की है। जहां ज्यादातर मंत्री खुद अपने स्वास्थ्य की चिंता में हैं वहीं सुबोध उनियाल ने क्षेत्र की जनता की खुद कोविड वार्ड में जाकर उनकी सुध ली है।
निरीक्षण के बाद मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि वर्तमान में नरेंद्रनगर सुमन अस्पताल और मुनिकीरेती स्थित ऋषिलोक जीएमवीएन गेस्ट हाउस में बनाए कोविड सेंटरों में संक्रमित मरीजों के लिए कुल 400 बेडों की सुविधा उपलब्ध है। शीघ्र ही खाड़ी और मुनिकीरेती गंगा रिजोर्ट में 200 बेडों का कोविड सेंटरों खोला जाना है। इससे कोविड के संक्रमण को रोकने और संक्रमितों के ईलाज में काफी सहायता मिलेगी। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने सीएमएस नीरज आर्य को अस्पताल में दवाइयों और खाने की व्यवस्थाओं को बेहतर रखने हेतु निर्देश दिए। मौके पर उपजिलाधिकारी युक्ता मिश्र मौजूद थी।