देहरादून
लम्पी वायरस का हमला उत्तराखंड के पशुओं में बढ़ता जा रहा है। हालात राज्य में भी चिंताजनक होने लगे हैं। पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने राज्य की जनता से एक अपील की है।
| मंत्री सौरभ बहुगुणा की एक विशेष अपील |
“उत्तराखंड के पशुओं में तेजी से फैल रहा लंपी त्वचा रोग चिंता का विषय है। मगर उत्तराखंड सरकार और पशुपालन विभाग इससे निपटने के भरसक प्रयास कर रहा है। मैं सभी पशुपालकों से सावधान और सतर्क रहने का निवेदन करता हूं। पशुओं में इस बीमारी के लक्षणों को जल्द से जल्द पहचान कर पशु चिकित्साधिकारी से संपर्क करें।
पशुपालन विभाग के पास इस बीमारी की रोकथाम के पर्याप्त उपाय हैं। हमारे पास प्रशिक्षित चिकित्सक, सभी संसाधन आदि उपलब्ध हैं। पशुओं की सेहत हमारी जिम्मेदारी है। आइए, इस लड़ाई को पूरी दृढ़ता के साथ लड़ें।”