महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने एम्स में भर्ती पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा का हालचाल जाना और उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की है, एम्स प्रशासन से उचित देखभाल को कहा

Uttarakhand



फ़ाइल फोटो: राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और सुंदरलाल बहुगुणा

देहरादून

उत्तराखंड निवासी महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी महाराष्ट्र की राजभवन की जिम्मेदारियों से घिरे रहने और तमाम राजनीतिक घटनाक्रमों के बीच भी उत्तराखंड के हालात पर भी अपनी भावनात्मक फीलिंग और संपर्क बनाए रखते हैं। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने एम्स में भर्ती पर्यावरणविद्द वयोवृद्ध समाजसेवी सुंदरलाल बहुगुणा का हालचाल जाना है। सुंदरलाल बहुगुणा के पुत्र वरिष्ठ पत्रकार राजीव नयन बहुगुणा को फोन करके राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने स्वास्थ्य की जानकारी ली और जल्दी स्वस्थ होने के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं। राज्यपाल कोश्यारी ने कहा है कि बहुगुणा जी चिपको आंदोलन के प्रणेता रहे और समाज में उनका योगदान अविस्मरणीय रहा है। राजीव नयन बहुगुणा ने बताया कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने एम्स प्रशासन से भी बहुगुणा जी की उचित देखभाल करने को कहा है। उन्होंने बताया कि बहुगुणा जी का स्वास्थ्य स्थिर बना हुआ है।