देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: भाजपा ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ आप के प्रदर्शन को गैर जिम्मेदाराना, मुद्दे से भटकने की कोशिश और राजनैतिक नौटंकी बताया है। यह राजनीति के मापदंडों के विपरीत सरासर अमर्यादित आचरण भी है।
पार्टी प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि आप पार्टी इससे न केवल खुद पर लगे घोटाले से जनता का ध्यान बंटाने की कोशिश कर रही है, बल्कि इसके लिए टकराव का रास्ता भी अपना रही है, जो कि आलोकतांत्रिक तरीका है। मनवीर चौहान ने सिसोदिया की गिरफ्तारी पर टिप्पणी करते हुए कहा की वे दुनिया के पहले शिक्षा मंत्री हैं जो शराब घोटाले में गिरफ्तार हुए । अब ऐसे में सच का सामना करने के बजाय आप पार्टी सड़कों पर उतरकर अपने नेता के भ्रष्टाचार का महिमामंडन कर रही है । बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है भ्रष्टाचार विरोध के नाम पर बनी आम आदमी पार्टी को आज स्वयं अपने भ्रष्टाचारी नेताओं के पक्ष में आंदोलन चलाना पड़ा है । उन्होंने आप पार्टी द्वारा सार्वजनिक जगहों पर प्रदर्शन के बजाय भाजपा जैसे राजनीतिक दलों के कार्यालयों को निशाना बनाने पर कड़ी आपत्ति दर्ज की । इस तरह की परंपरा को कानून व्यवस्था, नैतिक और राजनैतिक प्रत्येक पहलू से जायज नहीं ठहराया जा सकता है ।
चौहान ने कहा, दरअसल राजनैतिक विरोध जाहिर करने के लिए अनेकों सार्वजनिक स्थान हैं जहां अपनी बात को जनता तक पहुंचाया जा सकता है । लेकिन आप पार्टी मीडिया को आकर्षित करने और कानून व्यवस्था को खराब करने के उद्देश्य से विरोधी राजनैतिक दलों के कार्यालयों पर प्रदर्शन करने की रणनीति को लगातार अंजाम देती आ रही है । इससे स्पष्ट होता है कि आप पार्टी विचारविहीन, अव्यवहारिक और गैरजिम्मेदार राजननीति करने वाला दल है, जिसे उत्तराखंड की जनता बखूबी समझ चुकी है और शीघ्र ही दिल्ली की जनता भी उन्हें समझा देगी। जिस मंत्री को शिक्षा की अलख जगाने का दायित्व दिया गया वह शराब कांड मे पकड़ा जाए या दुर्भाग्यपूर्ण है।