ऋषिकेश ( Big News Today)
ऋषिकेश चीला बैराज मार्ग पर जनपद पौड़ी गढ़वाल के अंतर्गत भोगपुर के एक रिसोर्ट से 3 दिन पूर्व रहस्यमय परिस्थिति में गायब हुई रिसेप्शनिस्ट 19 वर्षीय अंकिता भंडारी के मामले में राजस्व पुलिस से नागरिक पुलिस को मिली जांच के 24 घंटे के अंदर पुलिस भाजपा नेता व राज्य मंत्री के पुत्र रिसोर्ट संचालक सहित रिसोर्ट में कार्यरत तीन लोगों को गिरफ्तार कर अंकिता की हत्या कर पहाड़ी से नीचे फेंक दिए जाने का खुलासा किये जाने का दावा किया है।
लापता 19 वर्षीय अंकिता भंडारी की हत्या के मामले में पुलिस ने वरिष्ठ भाजपा नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। अंकिता भंडारी पिछले 3 दिनों से लापता थी और सोशल मीडिया पर अंकिता भंडारी को इंसाफ दिलाने के लिए ग्रामीणों ने आंदोलन भी प्रारंभ कर दिया था, जिसके बाद भाजपा नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य का नाम सामने आने पर पुलिस पर खासा दबाव था।
पुलिस ने वारदात का खुलासा करते हुए शुक्रवार को पुलकित आर्य रिसोर्ट के मैनेजर और एक अन्य कर्मचारी को गिरफ्तार किया था। पौड़ी गढ़वाल पुलिस के मुताबिक घटना के दिन तीनों अंकिता भंडारी के साथ ऋषिकेश आये थे । जिनकी पुष्टि बैराज पर लगे सीसीटीवी कैमरे से ही हुई थी। जो कि घूमने के बाद बाद रात्रि 9:30 बजे सीसीटीवी कैमरे में देखे गए थे। बताया गया कि इस बीच उनके मध्य विवाद हुआ जिसमें पुलकित आर्य व अन्य लोगों ने अंकिता भंडारी को पहाड़ी से गंगा में धक्का दे दिया।
डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि गुरुवार 22 सितंबर को जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल ने इस मुकदमे को थाना लक्ष्मण झूला पुलिस को ट्रांसफर किया था जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए इस घटना को अंजाम देने वाले 3 लोगो को गिरफ्तार कर लिया है….. दरअसल ग्राम श्रीकोट, पट्टी नादलस्यूँ, पौड़ी गढ़वाल निवासी 19 वर्षीय अंकिता भण्डारी वनन्तरा रिजॉर्ट में काम करती थी जिससे उसके परिजनों की पिछले कुछ दिनों से बात नही हो पा रही थी जिसकी शिकायत राजस्व पुलिस में दर्ज कराई गई थी लेकिन राजस्व पुलिस को इस मामले में कुछ नही मिला तो इस मामले को 22 सितंबर को पौड़ी गढ़वाल जिलाधिकारी ने थाना लक्ष्मण झूला को सौंप दिया था जिस पर पुलिस ने महज 24 घंटो में कार्यवाही करते हुए इस घटना को अंजाम देने वाले रिजॉर्ट मालिक और उसके 2 दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया हैं ।और आगे की कार्यवाही जारी है।