देहरादून ( Big News Today)
विधानसभा में बैकडोर की माध्यम से हुई भर्तियों पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी द्वारा लिए गए निर्णय पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जो निर्णय विधानसभा अध्यक्ष ने लिया है वह निर्णय सही है और जांच में इसकी पुष्टि भी हुई।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कहा कि उनके द्वारा पूर्व में विधानसभा अध्यक्ष को जांच करने के लिए कहा गया था जिस पर विधानसभा अध्यक्ष ने जांच कमेटी बैठाई थी जिसपर नियुक्तियों को निरस्त करने का काम किया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि निकट भविष्य में विधानसभा में भर्तियों को लेकर ऐसा मैकेनिज्म तैयार किया जाएगा जिससे भर्तियां पारदर्शी रूप से करायी जा सके ।