देहरादून (By: Faizan ‘Faizy’ )
कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने के अभियान के तहत आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष व देवभूमि मानव सँसाधन विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना द्वारा थाना वसंतविहार के प्रभारी एवं सभी स्टाफ को सम्मानित किया गया । थाने के लिए ऑक्सीमिटर, जूस एवं मिनरल वाटर भेंट किया गया। धस्माना ने थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान एवं एसएसआई नवनीत भंडारी को शाल पहना कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर धस्माना ने थाना पुलिस फ़ोर्स को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि पिछले पंद्रह महीने देश व प्रदेश के लिए बहुत भारी गुजरे जिसमें कोरोना जैसी वैश्विक महामारी ने सारे देश और दुनिया को झकझोर के रख दिया। इस बीमारी की दूसरी लहर ने व्यापक पैमाने पर तबाही मचाई और लाखों लोगों ने अपनी जान गवांई। धस्माना ने कहा कि इस कोरोना काल में सबसे तकलीफ देह बात यह रही कि अनेक लोग जिन्होंने अपनी जान गवाईं उनको उनके परिवार वालों ने भी लावारिस छोड़ दिया और उनका अंतिम संस्कार करने वाला भी कोई नहीं रहा तो पुलिस के जवानों ने अपना फर्ज अदा किया और ऐसे लोगों का संस्कार किया। धस्माना ने कहा कि डॉक्टर मेडिकल स्टाफ व पुलिस के लोगों ने वास्तविक कोरोना योद्धा की भूमिका निभाई और इसके लिए समाज को इनका उत्साहवर्धन करना चाहिए और इसलिए हमने यह बीड़ा उठाया है। सम्मान कार्यक्रम आयोजित करने के लिए धस्माना का आभार व्यक्त करते हुए थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि चाहे शांति काल हो या कोई आपातकाल पुलिस को तो अपनी ड्यूटी निभानी है किन्तु जिस प्रकार से लोगों की आपने सेवा की है उसके लिए जनता आपको हमेशा याद रखेगी चाहे वो लोगों को आपके ऑक्सीजन बैंक के माध्यम से ऑक्सीजन मोहैय्या करवाना हो या लोगों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराना । उन्होंने कहा कि आपके द्वारा प्रोत्साहित करने से वास्तव में पुलिस कर्मियों व अन्य आवश्यक सेवा देने वालों का मनोबल बढेगा। कार्यक्रम में थाना स्टाफ के अलावा युवा कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष गौतम सोनकर, महेश जोशी, अनुज दत्त शर्मा, अवधेश कथिरिया एवं बिमलेश उपस्थित रहे।