देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: सीमांत जनपद उत्तरकाशी में द्रौपदी का डांडा 2 पर्वत चोटी के पास हिमस्खलन की सूचना है, जिसमें नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के 28 पर्वतारोही फंस गए हैं, 2 प्रशिक्षकों के मौत की खबर भी है, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पर्वतारोहियों को सकुशल निकालने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से वायु सेना की मदद मांगी है, ताजा अपडेट ये है कि एसडीआरएफ ने चार लोगों को लोकेट कर लिया है, इन लोगों को रेस्क्यू करने के प्रयास किए जा रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के एडवांस प्रशिक्षण कोर्स के दौरान द्रौपदी का डांडा में एवलॉन्च आने से 2 प्रशिक्षकों के मौत हो गई है,दोनों प्रशिक्षक उत्तरकाशी निवासी बताए जा रहे हैं. रेस्क्यू टीम अन्य प्रशिक्षुओं को रेस्क्यू करने में जुट गई है, वहीं पर्वतारोहियों की मौत की खबर पर उत्तरकाशी के एसपी ने कहा है कि जिस जगह ये हादसा हुआ है वो बहुत ही सुदूर इलाका है, अभी प्रशासन के पास कोई अधिकारिक पुष्टि या खबर नहीं पहुंची है,
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि फंसे लोगों को निकालने के लिए निम रेस्क्यू अभियान चला रहा है. घटनास्थल पर निम के पास दो सेटालाईट फोन मौजूद हैं. रेस्क्यू अभियान के लिए निम के अधिकारियों के साथ लगातार समन्वय किया जा रहा है।
वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से वार्ता कर रेस्क्यू अभियान में तेजी लाने के लिए सेना की मदद लेने हेतु अनुरोध किया है, जिसको लेकर उन्होंने हमें केंद्र सरकार की ओर से हर सम्भव सहायता देने के लिए आश्वस्त किया है।