UKSSSC पेपर लीक के मास्टमांइड हाकम का रिजॉर्ट तोड़ने पहुंची टीम, ग्रामीणों ने किया विरोध

Dehradun Uttarakhand


उत्तरकाशी/देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: (राहुल कुमार)-उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक के आरोपी मास्टमाइंड हाकम सिंह रावत के तहसील मोरी के सांकरी में सिदरी गांव में स्थित रिजॉर्ट पर आज प्रशासन की टीम अतिक्रमण तोड़ने पहुंची. रिजॉर्ट पर बुलडोजर चलने से पहले सैकड़ों की संख्या में वहां पहुंचे ग्रामीणों ने इस कार्रवाई का विरोध किया. फिलहाल प्रशासन लोगों को समझाने में लगा है.

इस दौरान हाकम सिंह की पत्नी बिसौली देवी ने प्रशासन की टीम के आगे रिजॉर्ट ध्वस्त न करने की गुहार लगाई. बिसौली देवी का कहना कि ये संपत्ति उनके पिता की है. इससे हाकम सिंह का कोई लेना देना नहीं है. उनके पिता ने इस जमीन की रजिस्ट्री उनके नाम पर की है, इसलिए प्रशासन इसे तोड़ नहीं सकता.

वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे किसी एक रिजॉर्ट को टारगेट कर बुलडोजर चलाना ठीक नहीं है. प्रशासन को पहले अतिक्रमण की गई सभी जगहों को चिन्हित करना होगा और तब सभी जगह एक साथ कार्रवाई करनी चाहिए. स्थानीय पुलिस, प्रशासन और वन विभाग के समझाने पर भी ग्रामीण नहीं माने और धरने पर बैठ गए हैं. इस बीच शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए यहां भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. लगभग 200 से अधिक पुलिस और आईटीबीपी जवान मौके पर तैनात हैं.