![](https://bignewstoday.in/wp-content/uploads/2021/06/C13059BA-08C0-4F32-920C-5A8DCA54A25B.jpeg)
“चुनाव में चेहरा घोषित करने को लेकर AICC को निर्णय लेना है” देखिये दिल्ली में बैठक के बाद और क्या बोले पूर्व सीएम हरीश रावत!
देहरादून ( द्वारा: फैज़ान खान )
विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कोंग्रेस में चेहरे और सामूहिक प्रतिनिधित्व को लेकर रार हो रही है। दिल्ली में प्रदेश के साथ दिग्गजों की बैठक में निर्णय सामूहिक नेतृत्व में चुनाव प्रचार में जनता के बीच जाने का निर्णय हुआ तो बैठक के कुछ देर बाद पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा है कि असम और केरल सहित कुछ राज्यों के चुनाव के नतीजों की समीक्षा करने वाली अशोक कमेटी के सामने ये बात आई है कि चुनाव में चेहरा घोषित ना करने से कोंग्रेस को नुकसान हुआ है। एक न्यूज चैनल को दिल्ली में दिए इंटरव्यू ( लिंक नीचे है ) में हरीश रावत ने कहा है कि उत्तराखंड की बीजेपी सरकार फेल हुई है। हम जनता के बीच अगले महीने से अभियान चलाएंगे।
हरीश रावत ने कहा है कि चुनाव में चेहरा घोषित करना है या नहीं करना है इसका निर्णय AICC को लेना है। यानी एक तरह से हरीश रावत ने दिल्ली में शनिवार को हुई उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी, सह-प्रभारियों, प्रदेश अध्यक्ष, और नेता प्रतिपक्ष के साथ हुई बैठक में लिए गए सामूहिक नेतृत्व के फैसले से असहमति जता दी है।
ये ख़बर भी पढ़िए ताकि बैठक की डिटेल पता चले।
Big News Today : उत्तराखंड में कांग्रेस सामूहिक नेतृत्व में जाएगी चुनाव में, दिल्ली बैठक में हुआ फ़ैसला, हरीश रावत को माना जा रहा है झटका पढ़िए पूरी ख़बर।
(ऊपर का ये लिंक टच करके पढिये बैठक में लिए निर्णयों की ख़बर।