Big News Today : उत्तराखंड में कांग्रेस सामूहिक नेतृत्व में जाएगी चुनाव में, दिल्ली बैठक में हुआ फ़ैसला, हरीश रावत को माना जा रहा है झटका पढ़िए पूरी ख़बर।

Uttarakhand


दिल्ली ( ब्यूरो रिपोर्ट )

उत्तराखंड में कोंग्रेस 2022 के चुनाव में सामूहिक नेतृत्व में जाएगी यानी ना तो किसी पूर्व सीएम का और ना ही किसी नए नेता का नाम सीएम के लिए या नेतृत्व के लिए घोषित किया जाएगा। ये फ़ैसला फाइनल तौर पर दिल्ली की बैठक में हुआ है। दिल्ली में प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, सहप्रभारी राजेश धर्माणी, सहप्रभारी दीपिका सिंह पांडेय, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश, प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह की आज शनिवार को लंबी बैठकें हुईं। बैठक में चुनावी रणनीति को लेकर विचार मंथन हुआ, चुनाव में जाने के मुद्दे और वर्तमान हालात को लेकर भी चर्चा हुई।

बैठक में तय हुआ है कि कांग्रेस विधानसभा चुनाव 2022 में उत्तराखंड में किसी चेहरे को सामने करके नहीं बल्कि सामूहिक नेतृत्व में ही जनता के बीच प्रचार में जाएगी। इस फैसले को पूर्व सीएम हरीश रावत के लिए एक झटके के तौर पर राजनीतिक गलियारे में देखा जा रहा है क्योंकि हरीश रावत कहते रहे हैं कि चुनाव में जाने के लिए चेहरा घोषित होना चाहिए, जबकि प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और इंदिरा हृदयेश भी सामूहिक नेतृत्व की बात करते रहे हैं। इसके अलावा कोरोना के हालात सुधरने पर कांग्रेस अपना चुनावी प्रचार अभियान आगे बढ़ाएगी इसके लिए राज्य में परिवर्तन यात्रा खटीमा से मसूरी तक निकाली जाएगी।

दिल्ली में बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने बताया कि “कांग्रेस सामूहिक नेतृत्व में चुनाव में जाएगी, और कोरोना के हालात सामान्य होने के बाद खटीमा से मसूरी तक परिवर्तन यात्रा निकाली जाएगी, दिल्ली में प्रभारी के साथ बैठक में संगठन और चुनावी रणनीति पर चर्चा हुई है।” दिल्ली में कांग्रेस की इस अहम बैठक के चलते मीडिया कमेटी चेयरमैन राजीव महऋषि, महामंत्री अजय सिंह, सहित कई नेता और पदाधिकारी वहां मौजूद रहे।