बच्चों को नि:शुल्क टीकाकरण की राज्य में हुई शुरुआत, सीएम तीरथ रावत ने किया शुभारंभ। देखिये कौन सा है टीका।

Uttarakhand


देहरादून ( रिपोर्ट : फैज़ान ‘फैज़ी’ )

उत्तराखंड में बच्चों में निमोनिया और दिमागी इंफेक्शन से बचाव के निःशुल्क टीके की शुरुआत हो गई है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने PVC न्यूमोकोकल वैक्सीनेशन का शुभारंभ किया है। भारत सरकार के सहयोग से अब ये टीका राज्य में बच्चों को निशुल्क लगाया जाएगा। पहली डोज़ डेढ़ महीने के बच्चे को, दूसरी डोज़ साढ़े तीन महीने के बच्चे को और और तीसरी डोज़ 9 महीने के बच्चों को दी जाती है।

मुख्यमंत्री तीरथ ने गांधी शताब्दी अस्पताल में इस टीके का शुभारंभ किया है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह सिंह रावत ने pVC वैक्सीन को लेकर कहा है बच्चों को निमोनिया और दिमागी बुखार से सुरक्षा के लिए निःशुल्क सरकारी अस्पतालों में भी वैक्सीन की शुरुआत की जा रही है। सीएम तीरथ सिंह रावत ने वैक्सीन के लिए केंद्र की मोदी सरकार का भी आभार जताया। शुभारंभ कार्यक्रम में मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक खजान दास और कुंवर प्रणव चैंपियन, डीजी हेल्थ तृप्ति बहुगुणा, सीएमएस डॉ मनोज उप्रेती, सीएमओ डॉ डिमरी सहित कई डॉक्टर्स मौजूद रहे।

डीजी हेल्थ तृप्ति बहुगुणा ने बताया कि काफी महंगे इस टीके को अभीतक प्राइवेट अस्पताल में ही लगाया जाता था। अब राज्य सरकार की कोशिशों और भारत सरकार के सहयोग से PVC वैक्सीन की सभी डोज़ सरकारी अस्पतालों में लगाई जा सकेंगी।