नई दिल्ली ( BNT Team )
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया आज शनिवार को दिल्ली में जीएसटी की बैठक में शामिल हुए थे, मनीष सिसौदिया ने जीएसटी की बैठक में कोरोना से बचाव और इलाज के दौरान काम आने वाले उपकरणों और सामान को जीएसटी से मुक्त रखने की मांग का प्रस्ताव रखा था, लेकिन इस मांग को स्वीकार नहीं किया गया। इससे खिन्न होकर मनीष सिसौदिया ने अपने फेसबुक वॉल पर एक पोस्ट की है। नीचे पढ़िए क्या लिखा है मनीष सिसौदिया ने।
“मास्क, सैनिटाइजर, ऑक्सीमिटर, थर्मामीटर आदि आज हर परिवार की जरूरत है और अब ये महीने के बजट का हिस्सा भी बन गए है। सरकार को इनके ज़रिए टैक्स कमाने के लालच में नहीं पड़ना चाहिए.
GST मीटिंग में आज केंद्र और भाजपा के वित्त मंत्रियों ने इन्हें टैक्स फ्री करने का प्रस्ताव नहीं माना.”: (मनीष सिसौदिया)