नजीबाबाद (Report: Afzal Siddiqui/Ahsan ‘Guddu’)


कोटद्वार रोड पर पीछे से आ रहे ट्रक ने दो भाइयों आमिर व सलमान की बाइक को अपनी चपेट में लेते हुए दोनो को बुरी तरह से रोंद डाला ।

जिससे दोनो के शरीर बुरी तरह से कुचले गए और दोनो की मौत हो गई। नजीबाबाद के मुगलूशाह निवासी दोनों तहेरे-चचेरे भाई कोटद्वार में राजगिरी का काम करते थे।

बताया जा रहा है कि कोहरे की वजह से हादसा हुआ है, पीछे से आ रहे ट्रक संख्या UK15CA5893 ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया जिससे बाइक ट्रक के नीचे फँस कर घिसटती चली गयी दोनो की मोके पर ही मोत हो गयी।

घटना में दोनो के शरीर बुरी तरह से कुचले गए। घटनास्थल पर आने जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ गई थी। दो भाइयों की मौत की खबर सुनकर पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया और लोग भी उनके घर संवेदनाएं व्यक्त करने पहुंचे।