हरिद्वार पंचायत चुनाव की मतगणना जारी

Dehradun Haridwar Uttarakhand


हरिद्वार/देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: हरिद्वार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना जारी है. माना जा रहा है कि जल्द पहला चुनाव परिणाम आ जाएगा. वहीं रुड़की स्थित मतगणना केंद्र पर पहुंचने के लिए ग्रामीणों और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई.

डीएम विनय शंकर पांडे का दावा है कि 15 घंटे में मतगणना पूरी कर दी जाएगी. उनका कहना है कि मतगणना के लिए पहले 180 टेबल लगाई जाती थी. इस बार बड़ा फेरबदल करते हुए मतगणना के लिए 277 टेबल लगाई गई हैं. वहीं, मतगणना में लगे कर्मचारियों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी की गई है. गांव में नई सरकार देखने के लिए लोग काफी लंबे समय से इंतजार में थे. पुलिस की ओर से स्पष्ट निर्देश दिए गए कि जो व्यक्ति अधिकृत हैं वही मतगणना केंद्र के अंदर जा पाएंगे. साथ ही बाहर भी किसी को भीड़ लगाने नहीं दी जाएगी. पुलिस ने वाहनों को भी दूरी पर रोका हुआ है.