दुःखद ख़बर: बीजेपी के वयोवृद्ध नेता एवं पूर्व मिनिस्टर केदार सिंह फोनिया का हुआ निधन, सीएम स्पीकर नेता प्रतिपक्ष सहित तमाम नेताओं ने शोक व्यक्त किया

Uttarakhand


देहरादून (Big News Today)

बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री केदार सिंह फोनिया का निधन हो गया है। फोनिया के निधन पर मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष सहित तमाम नेताओं ने शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं। केदार सिंह फोनिया उत्तरप्रदेश में भी कैबिनेट मंत्री रहे हैं और पृथक उत्तराखंड राज्य के प्रबल समर्थक एवं राज्य आंदोलनकारी रहे हैं। उनके देहांत से शोक की लहर दौड़ गई है। उनके एक पुत्र विनोद फोनिया वरिष्ठ आईएफएस अफसर हैं, जो उत्तराखंड शासन में सचिव के तौर पर डेपुटेशन पर भी रहे हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शोक संदेश में कहा है कि “भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री केदार सिंह फोनिया जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। आज उनके देहरादून स्थित निजी आवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। भगवान दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिवार को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शांति: शांति: शांति:”

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की एवं शोकाकुल परिवार तथा समर्थकों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है। विधानसभा अध्यक्ष ने अपने शोक संदेश में कहा है कि पार्टी संगठन एवं राज्य के विकास में केदार सिंह फोनिया जी का योगदान हमेशा अविस्मरणीय रहेगा| वे एक समर्पित जन नेता के तौर पर सदैव याद किए जायेंगे।

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा है कि “बद्रीनाथ विधानसभा के पूर्व विधायक,उत्तरप्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य के पूर्व कैबिनेट मंत्री केदार सिंह फोनिया जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ । भगवान दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिवार को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें।”