चुनाव आयोग आज गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है.

Delhi


बिग न्यूज़ टूडे (राहुल कुमार): चुनाव आयोग आज गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. आयोग ने दोपहर 3 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया है. माना जा रहा है कि आयोग इसमें दोनों राज्यों में आगामी चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. चुनाव तारीखों के ऐलान के साथ ही दोनों राज्यों में आदर्श चुनावी आचार संहिता लागू हो जाएगी.

गुजरात विधानसभा का कार्यकाल दिसंबर में जबकि हिमाचल प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 8 जनवरी 2023 को समाप्त हो रहा है. 2017 में हुए विधान सभा चुनावों में दोनों ही राज्यों में बीजेपी ने जीत दर्ज की थी और सरकार बनाई थी.