Big News Today
भावी पीढ़ी को प्राणवायु देने के लिए सभी वृक्षारोपण के लिए आगे आएं: पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र
– पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र की उपस्थिति में हिमालयन विश्वविद्यालय जोलीग्रांट में रोपे गए 100 से अधिक पीपल, बरगद आदि के वृक्ष।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर आज स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय, जौलीग्रांट में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने विश्वविद्यालय की टीम के साथ पीपल, बरगद, नीम, पिलखन आदि के वृक्ष रोपे। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में 01 लाख पीपल, बरगद का उनका संकल्प जनसहयोग के चलते सिद्धि की ओर बढ़ रहा है।
पूर्व सीएम ने खुशी जताते हुए कहा कि विविध संस्थाओं के सहयोग के चलते प्रदेश भर में अब तक 70 हजार से अधिक वृक्ष रोपित किये जा चुके हैं।
हिमालयन विश्वविद्यालय में आज 100 से अधिक पीपल, बरगद आदि के वृक्ष रोपे गए, जिसके लिए पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र ने विश्वविद्यालय के कुलाधिपति विजय धस्माना व उनकी पूरी टीम का धन्यवाद प्रकट किया।
उन्होंने सभी से पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के लिए आगे आने को कहा ताकि आने वाली पीढ़ी को सब मिलकर प्राणवायु देने का काम कर सके।