देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे। रायपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी हीरा सिंह बिष्ट ने अपने जनसम्पर्क के दौरान उमड़े जनसैलाब में लोगों से कहा कि उत्तराखंड राज्य बनाने में महिलाओं की अहम भूमिका रही है। मातृशक्ति के बलिदानों से ही उत्तराखंड राज्य वजूद में आया परन्तु भाजपा की सरकार ने सबसे ज्यादा महिलाओं को ही ठगा। जनता से बड़े-बड़े वादे कर सत्ता में आई भाजपा ने लगातार महँगाई ही बढ़ाने का काम किया। कोरोनाकाल में गरीब जनता को न उपचार मिला और न कुछ सहयोग, महँगाई बढ़ने से देश व प्रदेश की जनता पूरी तरह से त्रस्त आ गयी है। अगर राज्य की बात करें तो उत्तराखंड विकास के नाम पर वहीं खड़ा है जहाँ कांग्रेस की सरकार ने उसे छोड़ा था।
उन्होंने कहा कि रसोई गैस के दाम आसमान छू रहें है दाल दलहन तिलहन यहाँ तक कि नमक भी भाजपा के शासनकाल में महँगा हो गया है, जो कड़वा तेल 70 रु लीटर था वह आज 200 रु लीटर से ज्यादा में मिल रहा है। भाजपा की डबल इंजन सरकार पूरी तरह से विफल हो चुकी है। महँगाई को मुद्दा बनाकर सत्ता में आई भाजपा महँगाई पर ही लगाम नहीँ लगा पाई। उन्होंने कहा कि भाजपा भ्रष्टाचार को खत्म करने की बात करती है परंतु वह राज्य की जनता को यह नहीं बता पाई कि उसने राज्य में 3 मुख्यमंत्री क्यों बदले। भाजपा कहती कुछ है और करती कुछ और है, उन्होंने कहा कि अबकी बार 60 पार की बात भाजपा कर रही हैं वह जनता को यह नहीं बता रही है कि 60 के पार क्या होगा, जनता असमंजस में है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है चीनी, नमक, हरी मिर्च, आलू, गोभी के दाम 60 के पार होंगें । हीरा सिंह बुष्ट ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि महँगाई पर काबू पाना है तो राज्य में कांग्रेस की सरकार का आना जरूरी है। भाजपा अपने चुनावी वादें पूरे नहीं कर पाई है। कांग्रेस चार धाम चार काम को लेकर चुनाव मैदान में आई है और सत्ता में आते ही वह महिलाओं की सबसे बड़ी समस्या रसोई गैस के दामों को कम करेगी। रसाई गैस के दाम 500 पार नहीं जाएंगे। रायपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी हीरा सिंह बिष्ट ने सरस्वती विहार, अजबपुर कलां, माता मंदिर रोड़ आदि क्षेत्रों में डोर टू डोर जनसंपर्क किया इस दौरान हार्पिक रतूड़ी, भूपेंद्र, अमित, मोहन काला, सुशील कुमार, राजे सिंह, कबूलचंद, चौधरी सुनील, चंद्रपाल सिंह आदि शामिल रहे।