देहरादून (By: Faizan Khan ‘Faizy’)
देशभर में आज भगवान श्रीकृष्ण की जन्माष्टमी मनाई जा रही है। मंदिरों में नंदगोपाल की पूजा अर्चना हो रही है। सबका मन मोहने वाले श्रीकृष्ण के विभिन्न रूपों में पूजा अर्चना हो रही है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर श्रद्धालुओं ने अपने घरों में भी कान्हा के जन्मोत्सव की तैयारी की है। छोटे-छोटे बच्चों को कृष्ण भगवान के बाल रूप की वेशभूषा पहनाकर सजाया गया है। बालरूप में कान्हा के रूप में सजे बच्चे भी बहुत सुंदर लग रहे हैं। मोथरोवाला क्षेत्र में रहने वाले दंपत्ति पवन राणा और किरण राणा कहते हैं कि कृष्ण जन्माष्ठमी को वे घर पर लड्डूगोपाल का उत्सव मनाते हैं। और बच्चों को बाल कान्हा के वेशभूषा में सजाते हैं। श्रीकृष्ण ऐसे हैं कि उनका कोई भी रूप सबके मन को मोह लेता है।
नेहरू कॉलोनी-धरमपुर की पूर्व पार्षद नीरू भट्ट ने भी अपने आवास पर नंदलाल के जन्मोत्सव का आयोजन किया। लड्डूगोपाल के जन्मोत्सव में कई महिलाएं शामिल हुईं और कृष्णभक्ति में आराधना की। नीरू भट्ट कहती हैं कि वे भगवान श्रीकृष्ण की उपासक हैं, और उनसे उन्हें आत्मिक शक्ति मिलती है।