हल्द्वानी/देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे। विपक्षी दल ईवीएम की सुरक्षा को लेकर बीते कई दिनों से सवाल उठा रहे हैं। हालांकि ईवीएम की सुरक्षा की बात की जाए तो इसे संदेह के दायरे से परे कहा जा सकता है।
पोलिंग कि बाद कांग्रेस को ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की आशंका सता रही है। जिसके बाद स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर तंबू लगवा इसकी निगरानी की जा रही है। खटीमा के बाद अब लालकुआं सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत और हल्द्वानी से कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश ने ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की आशंका को लेकर स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर तंबू लगवा दिये हैं, जिसमें हरीश रावत और सुमित हृदयेश के कार्यकर्ता स्ट्रांग रूम की निगरानी कर रहे हैं। निगरानी कर रहे कार्यकर्ताओं का कहना है कि वो यहां निस्वार्थ भाव से स्ट्रॉन्ग रूम की निगरानी कर रहे हैं, जिससे कि बाहर से आने जाने वाले सभी लोगों पर नजर बनाए रखी जा सके।
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व लालकुआं सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी हरीश रावत व हल्द्वानी से कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश ने सत्ता पक्ष द्वारा ईवीएम से छेड़छाड़ की आशंका जताई है, जिसके बाद कांग्रेसी कार्यकर्ता स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर पहरे पर बैठ गए हैं। हल्द्वानी के एमबी पीजी डिग्री कॉलेज में नैनीताल जिले की 6 विधानसभा सीटों की ईवीएम रखी गयी हैं। स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर 3 लेयर में सुरक्षा है, साथ ही सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से भी ईवीएम की निगरानी की जा रही है।
किसी भी मतदान स्थल पर पोलिंग के बाद ईवीएम को बॉक्स में रखा जाता है और फिर पूरे सुरक्षा दस्ते के साथ उन्हें स्ट्रॉन्गरूम में रखा जाता है, जो पूरी तरह से सील होता है। स्ट्रॉन्गरूम के दरवाजे सील किए जाते हैं, यहां तक कि रूम में यदि कोई विंडो होती है तो उसी भी सील कर दिया जाता है।