देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: उत्तराखंड राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम हेतु मुख्यमंत्री के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत एवं उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक के दिशा निर्देशन पर उत्तराखंड एसटीएफ लगातार ड्रग्स डीलरों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई कर रही है।
इसी क्रम में ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल के दिशा निर्देश पर राज्य स्तरीय ए.एन.टी.फ टीम द्वारा थाना पटेलनगर क्षेत्र में कल देर रात पटेलनगर पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये पटेलनगर थाने के बाजार चौकी क्षेत्रान्तर्गत हार्डवेयर वाली गली स्थित उत्तम नगर कालोनी में अभियुक्त नौशाद पुत्र मंगलू कुरैषी के घर पर छापा मारकर उसके कब्जे से 210 ग्राम स्मैक और इस नशे को बेचकर कमायी गयी नगदी 1,50,000 रूपये की बरामदगी की गयी है। पकड़ा गए अभियुक्त नौशाद का मुस्कान चौक, पटेलनगर के पास अपना एक प्रॉपर्टी डीलिंग का ऑफिस भी खोला गया है, जिसकी आड़ में भी इसके द्वारा नशे के कारोबार को संचालित किया जा रहा था। इसके अलावा अभियुक्त नौशाद के बारे में जानकारी मिली कि ये माह मार्च 2020 में थाना पटेलनगर में दर्ज एनडीपीएस के एक अभियोग में 06 माह जेल में रहकर जमानत पर रिहा हुआ है, और जमानत पर रिहा के बाद फिर नशे के कारोबार में संलिप्त हो गया। एसटीएफ को इस बात की भनक लगते ही इसकी गतिविधियों पर कई समय से लगातार नजर रख रही थी, इसके सम्बन्ध में नशे का व्याापार करने की सूचना पुख्ता होने पर कल देर रात थाना पटेलनगर पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही में अभियुक्त की गिरप्तारी की गयी। इसके अलावा अभियुक्त नौषाद वर्ष 2008 में थाना कोतवाली नगर देहरादून से भी एक व्यक्ति का अपहरण कर उससे लूट कर हत्या करने के मामले में पहले भी जेल जा चुका है।
अब एसटीएफ द्वारा इसके और इसके परिवार की पूरी कुण्डली खंगाली जा रही है तथा अवैध सम्पत्तियों की भी जानकारी की जा रही है। अभियुक्त से बरामद स्मैक और नगदी के सम्बन्ध में उसके विरुद्ध थाना पटेलनगर में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है । पूछताछ में यह भी पता चला है कि अभियुक्त द्वारा यह स्मैक मेरठ व सहारनपुर उत्तर प्रदेष के जनपदो से बहुत कम दामों में खरीद कर लाता है तथा देहरादून के शैक्षिक संस्थानों में पढने वाले छात्रों तथा आस पास के क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूरों व नशे के आदियों को मोटे दामों पर बेचता है।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस. टी. एफ, उत्तराखंड द्वारा अपने ऑफिस नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एस. टी. एफ उत्तराखंड से संपर्क करें।