उत्तराखंड में अब जमीन खरीदना होगा महंगा, 1 जनवरी जमीनों के सर्किल रेट बढ़ जाएंगे !

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: उत्तराखंड में अब जमीन खरीदना होगा महंगा, 1 जनवरी से जमीनों के सर्किल रेट बढ़ जाएंगे। राष्ट्रीय और राज्य के राजमार्गों के निकट के क्षेत्रों में सर्किल रेट में 20 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि की तैयारी है। पूरे प्रदेश में यह वृद्धि औसतन 10 से 15 प्रतिशत तक हो सकती है। प्रदेश की आय बढ़ाने के लिए सरकार को स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन सेक्टर से बड़ी उम्मीद हैं। दो वर्षों में जमीनों के सर्किल रेट जस के तस हैं। 14 जनवरी, 2020 को इसमें वृद्धि की गई थी। इसके बाद अभी तक सर्किल रेट नहीं बढ़े हैं। अब सरकार ने राजस्व बढ़ाने के लिए यह कवायद शुरू की है।