अल्मोड़ा/देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: अल्मोड़ा जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है, जहां अल्मोड़ा के भैंसियाछाना विकास खंड में बारातियों से भरी कार गहरी खाई में जा गिरी। वहीं इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत बताई जा रही है। जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बागेश्वर के काफलीगैर क्षेत्र के मटेला से बारात कल पिथौरागढ़ के बेरीनाग गई थी, वहीं शनिवार सुबह वापसी के दौरान अल्टो कार काफलीगैर रोड पर नौगांव-बखरिया के बीच अचानक बेकाबू होकर गहरी खाई में गिर गई।

वही राहगीरों ने इस दुर्घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव अभियान चलाया। वहीं पुलिस द्वारा इस हादसे में 3 पुरुष और एक महिला समेत कुल 4 लोगों की मौत हो गयी। जबकि 2 लोग घायल हो गए।

तहसीलदार कुलदीप पांडे ने बताया कि प्रशासन टीम के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने रेस्क्यू शुरू कर दिया था। घायलों को उपचार के लिए काफलीगैर अस्पताल को ले जाया गया है। वहीं तहसीलदार कुलदीप पांडे ने 4 लोगों की मौत की पुष्टि की है।